राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, पिथौरागढ़ (नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग संस्थान पिथौरागढ़) के छात्र यशवंत चौधरी को एलन मश्क की कंपनी टेस्ला गीगा कंपनी बर्लिन में मिला २३ करोड़ ( ३० लाख यू० एस ० डॉलर ) का पैकेज …

नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग संस्थान पिथौरागढ़ के छात्रयशवंत चौधरी को एलन मश्क की कंपनी टेस्ला में २३ करोड़ (३० लाख यू० एस० डॉलर ) का पैकेज मिला है . यशवंत चौधरी ने सीमान्त इंजीनियरिंग संस्थान पिथौरागढ़ के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग से २०१६-२०२० के सत्र में बी० टेक० प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है .  तदोपरांत  यशवंत चौधरी ने GATE परीक्षा 2020 में ८७० वीं रैंक प्राप्त की थी. दो वर्ष पूर्व यशवंत चौधरी का चयन प्रशिक्षु प्रबन्धक के रूप में बेंगलुरु में चयन हुआ है. कोरोना काल में यशवंत ने अपनी सेवाएँ ऑनलाइन माध्यम द्वारा प्रदान की थी. ऑनलाइन लिखित एवं साक्ष्यातकार परीक्षा होने की उपरान्त यशवंत का चयन एलन मश्क की कंपनी टेस्ला में २३ करोड़ (३० लाख यू० एस० डॉलर ) के पैकेज में हुआ है. ३१ जुलाई २०२२ तक ऑनलाइन माध्यम से अपनी सेवाएँ देने के उपरान्त अगस्त २०२२ से बेंगलुरु से तीन माह का प्रशिक्षण होगा. इसके बाद नवम्बर २०२२ से यशवंत चौधरी अपनी सेवाएँ  बर्लिन से देना शुरू कर देंगें. चम्पावत के तल्ली हाट निवासी श्री शेखर चौधरी जी अपने पुत्र की इस सफलता से काफी प्रस्सन हैं. नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग संस्थान पिथौरागढ़ के निदेशक कम प्रशासक माननीय जिलाधिकारी सर डॉ० आशीष चौहान जी ने यशवंत चौधरी की इस सफलता पर संस्थान  एवं  छात्र के परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाईयाँ प्रेषित की हैं.

Copyright @NPSEI 2011-19 | Developed and Maintained by Website Team